Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 3, 2025

फोक मीडिया कार्यक्रमों से प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया बखान

News portals-सबकी खबर (नाहन)  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में जागरूकता लाने के लिए आज जिला सिरमौर की विभिन्न पंचायतों में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कड़ी में  कलाकारों ने समूह गीत “खुशी की लहर है आई“ के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी दी तथा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक  “ कनखू के शीख “ से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया ।
यह कार्यक्रम नितिका सुर संगम तथा चेष्ठा कला मंच ने पांवटा साहिब केजामनीवाला ,पातलियों, डांडा व अम्बोया,  तथा सरस्वती कला मंच ने श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौहराधार व शामरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये ।
जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतौन व बडवास में लोक संस्कृति कला मंच  तथा चूड़ेश्वर लोक नृत्य कला मंच ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिलांजी व हाब्बन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डांडा के प्रधान देवराज ,उप प्रधान राजेंद्र सिंह व सचिव रघुवीर सिंह ग्राम पंचायत शिलांजी के उप प्रधान कृष्ण सिंह पूर्व प्रधान जगदीश शर्मा ग्राम पंचायत बड़वास के प्रधान निर्मला चैहान, ग्राम पंचायत सतौन के प्रधान ममता देवी, ग्राम पंचायत जामनिवाला के प्रधान बलवीर धीमान, उप प्रधान अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Read Previous

06 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय संगडाह में भर्ती शिविर होगा आयोजित

Read Next

सिरमौर जिला में हर महीने के अंतिम दो कार्यदिवस में आयोजित होंगे राजस्व लोक अदालत कार्यक्रम,

Most Popular

error: Content is protected !!