News portals-सबकी खबर (सराहां ) शिक्षा खड सराहां के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला लझोगडी में दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को स्टेट लेवल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा आयोजित करवाई गई | जिसमे लगभग बीस बच्चों ने भाग लिया | परीक्षा का मुख्य उद्देश्य नेशनल अचीवमेंट सर्वे से पहले बच्चों के लर्निंग लेवल को जांचना होता है |यह सर्वे समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा टैबलेट के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है | चौथी कक्षा के बच्चों को गणित हिंदी और पर्यावरण अध्ययन तथा सामाजिक भावनाओं का विकास और दूसरी कक्षा के बच्चों को हिंदी और गणित का सर्वे करवाया गया है | यह सर्वे CGI NGO Shimlla द्वारा करवाया जा रहा है जो टैबलेट के माध्यम से सर्वे में जो प्रश्न उत्तर पूछे जा रहे हैं उसमें बच्चे बहुत रुचि ले रहे हैं ,इससे बच्चों को नई तकनीक सीखने को मिल रही है |
Recent Comments