News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश राज्य वेटलैंड प्राधिकरण, हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट) द्वारा वन विभाग और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आज राज्य स्तरीय विश्व वेटलैंड दिवस का आयोजन रेणुकाजी वेटलैंड, सिरमौर किया गया।
मुख्य वन संरक्षक नाहन, भूपेंदर सिंह राणा ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि हिमकॉस्ट के सयुक्त सदस्य सचिव निशांत ठाकुर, डीएफओ वाइल्डलाइफ शिमला राजेश शर्मा, डीएफओ क्षेत्रीय शीशानंद ठाकुर, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, उपनिदेशक सिरमौर विपिन कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 15 स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) और जैवविविधता का संरक्षण था।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बताया की 2 फरवरी को दुनिया भर में विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी से वेटलैंड्स को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का आग्रह किया तथा स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया।
निशांत ठाकुर ने वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निशांत ठाकुर ने बताया की विश्व वेटलैंड्स दिवस के उपलक्ष में स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों के स्कूली बच्चों से प्रविष्टियां मांगी गयी थी जिन में अव्वल रहे बच्चों को भी आज राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया की पेंटिंग प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर की छात्रा सानिया खान और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कीवी जॉर्ज पब्लिक स्कूल नेर चैक मंडी की छात्रा प्रांजल ने पहला स्थान प्राप्त किया था।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुरारी लाल ठाकुर ने वेटलैंड्स की मुख्यता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर आज आयोजित की गई स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की बाहरवीं की छात्रा रुचिका पंवार ने पहला स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खाला क्यार की दसवीं की छात्रा नीलम ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खूद की दसवीं की छात्रा पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के बाहरवीं के छात्र सचिन पंवार ने पहला स्थान, राजकीय कन्या उच्च पाठशाला की नौवीं कक्षा की छात्रा मन्नत ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के बाहरवीं के छात्र अनुज शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सिरमौर शालू परमार, हिमकॉस्ट से रवि शर्मा, वेटलैंड्स समन्वयक उमेश पठानिया, तकनिकी अधिकारी शशि धर, जैवविविधता बोर्ड से कुमारी अक्षिता शर्मा, कुमारी ज्योति, दिलीप व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments