News portals-सबकी खबर
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में ली राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। । जमा दो की इस एसओएस परीक्षा में 14453 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 4184 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 9462 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है परीक्षा परिणाम 28.95 प्रतिशत रहा ।बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जो परीक्षार्थियों पुनर्मूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सात अगस्त आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए प्रति विषय 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा।
अगस्त-सितंबर में दे सकते हैं परीक्षा |
जमा दो के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है। वे परीक्षार्थी अगस्त/सितंबर 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। 8वीं, 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी 24 जुलाई से सात अगस्त तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते हैं। आठ से 13 अगस्त तक 250 रुपये और 14 से 19 अगस्त तक 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकेंगे।
Recent Comments