News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पटवारी भर्ती को लेकर एक बार फिर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स हिमाचल के अध्यक्ष नाथूराम चौहान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया ,वही हाई कोर्ट का धन्यवाद किया । उन्होंने शुक्रवार को पोंटा वेळी होटल में मीडिया के समक्ष अपने बयान दिए है उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हुई पटवारी परीक्षा में बहुत बड़ा घोटाला व धांधलियों हुई है । उन्हों कहा कि वह पूरे प्रदेश भर में पटवारी परीक्षा को लेकर लोगों से मिले हैं जहां पर लोगो ने पटवारी भर्ती को लेकर लिखित में शिकायत दी थी ।
नाथूराम चौहान ने बताया कि पटवारी भर्ती को लेकर पहले उन्होंने ही उस पर प्रशन उठाए थे लेकिन अब हिमाचल हाईकोर्ट ने भी इस मामले को सीबीआई को जांच के आदेश दिए है । नाथूराम चौहान ने हाई कोर्ट के जज न्यायधीश तिलोक सिंह चौहान का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पटवारी परीक्षा को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। नाथूराम चौहान ने बताया कि पटवारी परीक्षा में पूछे गए प्रशन 100 में से 43 प्रशन पहले हुई जेबीटी परीक्षाओं के लिए गए थे । प्रशन पत्र को सही स्व सेट नही किया गए थे ।
नाथूराम चौहान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ईमानदार है इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को पटवारी परीक्षा में हुई धांधली को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की मांग रखी है । नाथूराम चौहान ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पहले एक कमेटी गठित की जाती है जो कि नहीं की गई थी, वही यह परीक्षा चयन आयोग द्वारा की जाती थी लेकिन यह परीक्षा चयन आयोग के द्वारा नहीं की गई, यह भी एक मुख्य कारण रहा है ।ऐसे में पटवारी परीक्षा में कई प्रशन उठ रहे है जिसको देखते हुए नाथूराम चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए ।
Recent Comments