News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में हुई आम आदमी पार्टी कि दो बड़ी रैलियां हुई है जिस पर कांग्रेस ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी को हो रही फंडिंग पर सवाल उठाए हैं। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है, उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए। प्रदेश सरकार को भी इस मामले में जांच के आदेश देने चाहिए।प्रतिभा सिंह ने मीडिया को बताया कि आप की रैलियों में मददगार के रूप में पन्नु बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह ने गुरपतवंत सिंह पन्नु को गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नु की ऑडियो टेप में प्रदेश को दी गई धमकी पर चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत इस संबंध में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश में बैठा अलगाववादी देश और प्रदेश को खुली चुनौती दे रहा है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार को तुरंत एक्शन में आना चाहिए और पन्नु जहां भी है, उसे वहां से पकड़ कर लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व हिमाचल दिवस को लेकर भी भी पन्नु ने राज्य सरकार को ऐसी ही धमकी दी थी, लेकिन सरकार ने उस समय भी कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की और अब फिर से प्रदेश को धमकी दी है, जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में सतर्क होने की बहुत जरूरत है।
Recent Comments