News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के छह पदाधिकारी पदमुक्त कर दिए हैं। इनमें प्रदेश महिला मोर्चा की आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी अर्चना ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुल्लू मनीषा सूद, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कुल्लू जिला प्रभारी अजय बौद्ध, मंडल भाजपा जुब्बल कोटखाई के प्रेस सचिव राजीव मेहता, जुब्बल-कोटखाई किसान मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी रमन रेस्टा तथा भाजयुमो जिला महामंत्री बिलासपुर मनोज चंदेल को अनुशासनहीनता के कारण तुरंत प्रभाव से दायित्व मुक्त कर दिया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ दिनों से कई कार्यकर्ता फेसबुक, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पार्टी, पार्टी नेतृत्व एवं संगठन के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां कर रहे थे, जिसका संगठन ने कड़ा संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी ने हाल ही में एक व्यक्ति की छह साल के लिए सदस्यता रद्द की है और कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से दायित्व मुक्त किया है एवं कुछ कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में कई शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं, जो कि पार्टी की अनुशासन समिति के पास भेजी गई थीं।
Recent Comments