News portals-सबकी खबर (शिमला )
आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार आम आदमी की थाली से अब रोटी छीनने का प्रयास कर रही है। अभी तक बढ़ी महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। सुरजीत ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग की कि जल्द ही खाद्य वस्तुओं पर लगाया गया जीएसटी वापस ले नहीं तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं के दाम दोगुने हो गए है। इसके बाद अब मोदी सरकार पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर पांच फीसदी जीएसटी लगाकर जनता पर भारी बोझ डाल रही है।आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा कि वाह मोदी जी, क्या अब आपके राज में आम आदमी खाना भी नहीं खा सकता। आम आदमी पार्टी इस वृद्धि का पुरजोर विरोध करती है, केंद्र सरकार में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो तुरंत अपना फैसला वापस ले। प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों ने जनता की जीना मुश्किल कर दिया है। महंगाई की मार से परेशान जनता पर अब सरकार ने और मुसीबत लाद दी है। सरकार ने अब खाने पीने की वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया है। जिससे अब आटा.चावल भी महंगा हो जाएगा। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का निर्णय पूरी तरह जन विरोधी है जिसे सरकार जल्द वापस ले।
Recent Comments