News portals- सबकी खबर (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1,508 पदों को भरने के लिए 13 जुलाई 2022 को जारी दस पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है जिसके चलते इन परीक्षाओ की तिथि में परिवर्तन किया गया है | नए शेड्यूल में अब पोस्ट कोड 993 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा 22 नवंबर को सुबह, जबकि पोस्ट कोड 991 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा सायंकालीन सत्र में होगी। पोस्ट कोड 961 लैबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा 23 नवंबर को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 968 हॉस्टल अधीक्षक की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 967 डिस्पेंसर की परीक्षा 27 नवंबर को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 966 असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की परीक्षा 4 दिसंबर को, पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह और पोस्ट कोड 989 स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। वहीं पोस्ट कोड 995 स्टेनो टाइपिस्ट 25 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दस पोस्ट कोड की परीक्षाओं में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किया है। उपरोक्त पंक्तियों में निर्धारित तिथि को दर्ज किया गया है | इसके अनुसार ही इन पोस्ट कोड की परीक्षा करवाई जाएगी |
Recent Comments