News portals-सबकी खबर (शिमला )
बुधवार को रामपुर के तकलेच-रोहड़ू सड़क पर चलती बस में पहाड़ से पत्थर गिर गया। इस हादसे में बस में बैठे यात्री जख्मी हो गए। घायलों की पहचान रणजीत सिंह पुत्र सुरेश कुमार निवासी दलाश कुल्लू और दीप सिंह पुत्र धाली राम गांव नेहरा तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। बुधवार को एक निजी बस (एचपी 66.2684) रामपुर से रोहडू़ की ओर जा रही थी कि तकलेच के साथ लगते डमराली क्षेत्र में दोपहर 2:15 बजे के करीब पहाड़ी से एक पत्थर बस की छत फाड़ कर अंदर आ गिरा।
इस हादसे में बस में बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही तकलेच पुलिस चौकी से एचसी अमर सिंह मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। घटना का पता चलते ही नायब तहसीलदार तकलेच भी मौके पर पहुंचे और घायलों को दो-दो हजार रुपए की फौरी राहत दी। तकलेच पंचायत प्रधान नमिता शर्मा और उपप्रधान महेंद्र ठाकुर ने कहा कि उक्त स्थान पर पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगा रहता है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग को कई मर्तबा सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंंने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहां उचित प्रबंध करने की मांग की है।
Recent Comments