News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
कोरोना काल में कोरोना योद्धाओ की संज्ञा प्राप्त स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों के लिए इन दिनों कोविड सैंपल लेना गले की फांस बन गई है। सूचना मिल रही है कि कई जगह पत्थरबाजी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए जाने थे, उन्होंने बदतमीजी तो की ही, साथ में पत्थरबाजी पर भी उतारू हो गए।
पीपीई किट पहनकर गर्मी से बेहाल स्वास्थ्य कर्मियों की इससे बड़ी दुर्दशा क्या होगी कि जिन लोगों का जीवन बचाने के लिए वे घरद्वार जा रहे हैं, वही लोग उनकी जान के प्यासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही लोगों के रवैए में उल्टा बदलाव आता जा रहा है। लोग अब ज्यादा एहतियात बरतने के बजाय ज्यादा लापरवाह हो रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करना, अब आम बात हो गई है। अब तो स्वास्थ्य कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल्स लेने में भी परेशानियां आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव घूमकर सैंपल्स उठा रही हैं, लेकिन कई जगह उनके साथ बदतमीजी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ कई जगह लोग पत्थरबाजी पर उतारू हो गए। इन सब बातों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सकते तथा दहशत में आ गए हैं तथा पुलिस कार्रवाई का मन बना रहे हैं। बीएमओ बड़सर डा. नरेश शर्मा ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
Recent Comments