News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, डलहौजी में रविवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 21 जून को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि राज्य में 22 से 24 जून तक मौसम साफ बना रहेगा।
इसके बाद 25 जून को फिर से राज्य में बारिश होने की सभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वीकेंड पर मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद पहाडों पर बादल घिरने शुरू हो गए थे। राजधानी शिमला में शाम के समय झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से शिमला में शाम के समय मौसम सुहावना बना रहा। बारिश होने से शिमला के अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले एक डिग्री तक की गिरावट आई है।
Recent Comments