News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में अलग अलग जगहों पर आग की लगने की घटना सामने आई है । पांवटा साहिब के अजीवाला ओर गांव आमवाला में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पराली ओर गेंहू के खेत मे अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में कई बीघा खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गया।
ग्राम पंचायत शिवपुर के आमवाला गांव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गेहूं के खेत में अचानक आग लगी जिससे लगभग 38 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है । स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड दी ।फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी पहुची ओर लगी आग को पूरी तरह बुझाया ।खेत में आग लगने से गरीब किसानों को भारी नुकसान हो गया है ।
वही अजीवाला में दोपहर के समय बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से पराली ओर गेंहू के खेत मे आग लग गई ।आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े और लोगों ने दमकल कार्यालय में भी आग की सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी पहुची ओर लगी आग को पूरी तरह बुझाया । आग लगने से करीब 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है |
Recent Comments