News Portals सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले नाहन शहर में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। आए दिन आवारा कुत्ते झुंड बनाकर खुलेआम सड़कों व गलियों में घूम रहे हैं। कई मोहल्लों में तो आवारा कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को काटकर घायल भी कर चुके हैं, जिसके चलते बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। यही नहीं स्कूल से आ रहे बच्चों के अभिभावकों को चिंता रहती है तथा उनके चेहरों पर भय साफ दिखाई देता है।
इसके अलावा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं। इसके बाद भी नगर परिषद इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने की कोई पहल नहीं कर रही है। बच्चों के स्कूल से आते जाते समय व महिलाओं के हाथ सामान के थैले व स्कूल बैग पर ही कुत्तों की नजर होती है, जिसके चलते कुत्ते अचानक हमला करने की फिराक में रहते हैं। आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से शहर में जगह-जगह भय का वातावरण बना हुआ है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि आवारा कुत्तों के डर से हर समय घर का दरवाजा बंद रखना पड़ता है और बच्चों को भी घर में कैद रखना पड़ता है। गौर हो कि गत वर्ष नगर परिषद नाहन में आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शहर में शुरू की थी, परंतु चंद दिनों में ही यह मुहिम ठंडी पड़ गई थी।
इसके अलावा कुत्तों की संख्या में वृद्धि रोकने के लिए बधियाकरण का अभियान भी शुरू किया गया था, परंतु कोई भी योजना कारगर साबित नहीं हो पाई है। ऐसे में शहर में आवारा कुत्ते लोगों के लिए दिन प्रतिदिन परेशानी का कारण बन रहे हैं। शहर के जिन लोगों ने पालतू कुत्ते रखे हैं वह भी अपने कुत्तों को दिन के समय खुला रखते हैं, जिस कारण समस्या ओर गंभीर हो रही है। शहर के लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि शीघ्र शहर को आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाया जाए अन्यथा यह आवारा कुत्ते किसी मासूम को अपना शिकार बना लेंगे।
Recent Comments