News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रों द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई। लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित लोगों को एड्स व एचआईवी संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया। माता पदमावती कालेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन व सचिव सचिन जैन ने बताया कि नाटिका के दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण, किस प्रकार इस बीमारी से बचाव किया जाए इस बारे में जानकारी सांझा की।
इसके अलावा छात्रों द्वारा एड्स से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपस्थित लोगों को दी गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा बताया गया कि एड्स किसी को छूने या किसी का जूठा खाने से नहीं होता है। इसके अलावा नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार एड्स का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जिसमें प्रमुख रूप से सिरिंज का इस्तेमाल, असुरक्षित यौन संबंध आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा नर्सिंग की छात्राओं ने लोगों को एड्स के बचाव के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की। कालेज चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि माता पदमावती कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा समय-समय पर लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है।
Recent Comments