News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा की छेड़छाड़ कर भाजपा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है। स्ट्रांग रूम और ईवीएम पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि इनमें सेंधमारी का प्रयास न हो सके। साथ ही राजीव शुक्ला ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लगातार मतगणना स्थल पर बने रहें और निगरानी करते रहें। उन्होनें मंगलवार को सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से बैठक की थी जिसमे उन्होनें सभी नेताओं को ईवीएम की सुरक्षा और स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए जरूरी टिप्स दिए।उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता की लहर कांग्रेस के पक्ष में है। उनका कहना है की प्रदेश में 50 सीटें जीतकर सत्ता में आएगी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर कांग्रेस पार्टी की रैलियों में विशाल जनसैलाब का उमडऩा यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। राजीव शुक्ला ने हिमाचल कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ काउंटिंग मार्गदर्शन वर्कशाप कान्फ्रेंस कालिंग के माध्यम से की। इसमें प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ-साथ सह प्रभारी तजेंद्र बिट्टू और छत्तीसगढ़ से विनोद वर्मा के साथ-साथ कांग्रेस के सभी उम्मीदवार इस बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर विनोद वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सभी उम्मीदवारों को मतगणना के नियम और सावधानियों से अवगत कराया। इसके बाद सभी बूथ एजेंट के साथ दो दिसंबर को एक और विस्तारपूर्वक वर्कशॉप का निर्णय लिया गया।
Recent Comments