News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों, विशेषकर औद्योगिक इकाइयों में आने वाले कामगारों पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक क्वारंटाइन किया जाना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ये निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों या उनके ठेकेदारों को प्रशासन की अनुमति के उपरांत ही कामगारों को लाने की अनुमति होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के मुताबिक उन्हें क्वारंटाइन किया जाना आवश्यक होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैवाहिक और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग जमा न हों। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को संबंधित जिलों में कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की उचित जांच के अतिरिक्त जुकाम जैसे लक्षण वाले सभी लोगों का कोविड-19 परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव अनिल खाची को आश्वस्त किया कि प्रशासन कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
Recent Comments