News Portals सबकी खबर(नाहन)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर लागू होने के आदेश जारी होने के उपरांत जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना होगा और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने होंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने सोमवार को यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।बता दे कि आदर्श आचार संहिता लगते ही 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों से सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधी होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब हटाने होंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब सामग्री को 48 घंटे के भीतर हटाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि किसी की निजी संपत्ति पर लगे हुए होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, वाल राइटिंग आदि सब सामग्री को 72 घंटे में हटाना होगा।यह सब कार्य संपन्न होने पर इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन की वेबसाइट्स पर से भी जनप्रतिनिधियों के चित्रों और प्रचार सामग्री को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1950 टोल फ्री नंबर पर लोगों की शिकायतें ली जाएंगी और यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त लोग अपनी शिकायत सी-विजिल ऐप के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में पांच ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।इन मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जारहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, अरण्यपाल वन सरिता द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जयसवाल, सीएमओ सिरमौर अजय पाठक, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग कर्म चंद, कार्यकारी अधिकारी नप नाहन संजय कुमार, तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार, जिला योजना अधिकारी संजय परमार भी उपस्थित रहे।
Recent Comments