News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) पांवटा साहिब में बीते दिन हुए तेज आंधी तूफान व भारी बारिश से पांवटा साहिब में कोहराम मचाया है । तूफान से पेड़ और बिजली के पोल टूटे है तो वही लोगों के घर ,वाहन को भी नुकसान पहुँचा है । बारिश होने से शहर की नालियां रास्ता चाक-चौबंद रहे। तूफान से बंगरण सड़क पर जगह जगह पेड़ गिरने से बिजली के पोल टूटने से बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है । हालांकि मंगलवार को विभाग ने क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल और बिजली लाइने दुरस्त की गई । बेहराल में खड़ी गाड़ी औऱ बुलेट पर पेड़ गिराने से गाड़ी और बुलेट को नुकसान हुआ है । तेज तूफान से लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है । सोमवार को देखते ही देखते तेज बारिस के साथ चले 20 मिनिट आंधी तूफान से बागवानों को भी भारी नुकसान हुआ है । तूफान से आम के पेड़ पर लग रहे फल भी कच्चे टूट कर जमीन पर गिर गए। ऐसे में आने वाले समय में आम की दिक्कत हो सकती है।
Recent Comments