News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की 120 बसें चंडीगढ़ रवाना हो गई हैं। सुबह बसों का आगमन होने पर हिमाचल-उत्तराखंड सीमा बैरियर गोविंदघाट पर इन बसों के पहुंचने से यमुनापुल पर खासी भीड़ हो गई। इस बीच पुल पर एक कार को पार्क करने से पुलिस जवानों को वाहन आवागमन करवाने में दिक्कतें आईं। हिमाचल राज्य के पांवटा बैरियर पर हर बस-वाहन को सैनिटाइज किया जा रहा है। इन बसों के चालक-परिचालक का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद ही चंडीगढ़ की तरफ रवाना होनेे दिया गया।
सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की 120 बसें पांवटा पहुंचीं। पांवटा से होकर चंडीगढ़ रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पंजाब और हरियाणा में फंसे, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, कामगारों समेत सभी लोगों को वापस उत्तराखंड पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड के लोगों को इन बसों से उनके घर लाया जाएगा। लॉकडाउन के समय से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोग इन राज्यों में फंसे हुए थे। उन्हें उनके घरों को पहुंचाने के लिए सोमवार को सुबह ही उत्तराखंड की बसें पांवटा बैरियर पर पहुंची। इस दौरान काफी समय तक दोनों राज्यों को जोड़ने वाले यमुना पुल पर खूब भीड़ हो गई। हालांकि, हिमाचल में प्रवेश से पहले इन बसों को पूरी तरह सैनिटाइज करके हिमाचल के पांवटा साहिब से चंडीगढ़ की तरफ भेज दिया गया है।
पांवटा बैरियर पर इन बसों के चालकों और परिचालकों समेत सभी लोगों को उतार कर उनकी स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर ही सभी की स्वास्थ्य जांच कर रही है। इसके बाद ही उत्तराखंड की बसों के स्टाफ को भेजा गया। बैरियर पर सामाजिक दूरी का भी पूरा पालन किया जा रहा है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने कहा कि उत्तराखंड की बसें गोविंदघाट बैरियर पर सोमवार सुबह पहुंची। इन सभी बसों को सैनिटाइज किया गया और स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की बैरियर पर तैनात टीम ने जांचा। इसके बाद सभी पास समेत दस्तावेजों की जांच के बाद चंडीगढ़ बसें रवाना कर दी र्गइं।
Recent Comments