Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 28, 2025

अकाल नर्सिंग कॉलेज बडू साहिब में छात्रा ने की आत्महत्या ,क्षेत्र में दहशत का माहौल

News portals-सबकी खबर (राजगढ़)

जिला सिरमौर के पच्छाद  क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  अकाल नर्सिंग कॉलेज बडू साहिब में छात्रा द्वारा आत्महत्या करने से दहशत का माहौल हैं। उक्त छात्रा पांवटा साहिब उपमंडल से सम्बन्ध रखती है।

बता से की  जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत अकाल नर्सिंग कॉलेज बड़ू साहिब की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा पांवटा साहिब उपमंडल की निवासी थी।जो कि अकाल नर्सिंग कॉलेज में चतुर्थ वर्ष की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि युवती ने होस्टल के अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्म हत्या की है। छात्रा सुबह की शिफ्ट में अप्रेंटिस करके अपने रूम में आई थी। इसकी अन्य दो रूममेट एक शाम की शिफ्ट में अप्रेंटिस करने गई थी तथा दूसरी किसी अन्य काम के लिये बाहर गई थी।

जब एक अन्य स्टूडेंट रिसर्च की बुक लेने, इसके कमरे गई। तो उसने कमरे में कुंडी लगी पाई, जब उसने दरवाजा खटकाया तो दरवाजा नहीं खुला। फिर स्टूडेंट ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी। जिसके बाद छात्र व कॉलेज प्रशासन दरवाजे को तोड़कर अंदर गए, तो वो कमरे में पंखे से लटकी पाई गई।

जिस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा पुलिस थाना पच्छाद को सूचित किया गया। पुलिस थाना पच्छाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पछाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है।

Read Previous

सिरमौर के पंचायतों में वर्ष 2020 से 2022  के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए अभियान जाएगा चलाया जाएगा

Read Next

भजापा का मूल मंत्र सेवा ही संगठन , कार्यकर्ताओं के कण-कण में जन सेवा का वास : कश्यप

Most Popular

error: Content is protected !!