News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटियों पर मुख्य अतिथि व दर्शक जमकर थिरके। सुबह 10:55 पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस गार्द द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि के संदेश के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सवंय सहायता समूह की महिलाओं तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान हिमाचली नाटी की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटी पाखले माणुआ तथा मेरा बांका हिमाचल पर न केवल मुख्य अतिथि डॉ विक्रम नेगी सहित कई गणमान्य लोग झूमते देखे गए, बल्कि दर्शक भी झूमने पर मजबूर हुए।
संबधित अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया तथा सभी दर्शक मास्क पहने नजर आए। एसडीएम संगड़ाह ने कहा कि, कोरोना काल को देखते हुए इस बार ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था। कार्यक्रम में तहसीलदार आत्माराम नेगी, बीडीओ सुभाष अत्री व थाना प्रभारी मेहर चंद के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व महाविद्यालय पीटीए अध्यक्ष एचपी शर्मा सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments