News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
समय सारणी के अनुसार बस न पहुचने पर लोगो को झेलनी पड रही परेशानी |यह मामला उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बस जो सुबह पौने दस बजे पंहुचने वाली निगम की देवना-थनगा बस शुक्रवार व शनिवार को जहां निर्धारित समय से आधा घंटा लेट हुई, वहीं रविवार को भी करीब 50 मिनट देरी से पंहुची। उक्त बस के देरी से अथवा सुबह दस बजे के बाद पहुंचने से जहां, स्कूल व कालिज के छात्र लेट होते हैं, निर्धारित समय के अनुसार बस न आने पर उक्त बस में रोजाना आने वाले सरकारी कर्मचारी भी देवना-थनगा-नाहन बस के समय पर न पहुंचने से परेशान है। बता दे की करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी, गत फरवरी माह में स्विकृत ग्यारह प्राइवेट रूट परिवहन विभाग द्वारा चालू न किए जाने तथा मौजूदा बसों के भी निर्धारित समय पर न चलने के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों द्वारा संगड़ाह में प्रर्दशन भी किए जा चुके हैं।
रविवार को देवना-थनगा बस में मौजूद चालक कपिल व परिचालक ने बताया कि, टायर पंक्चर होने के चलते वह लेट हुए। शनिवार को बस में मौजूद के चालक के अनुसार नई बसों की कम स्पीड लिमिट से वह लेट हुए, जबकि शुक्रवार को बस में मौजूद चालक परिचालक ने देरी का कारण तकनीकी खराबी बताया। नियमित यात्रियों के अनुसार इसके पूर्व गत सप्ताह बस तय समय अथवा सुबह पौने दस बजे के करीब पंहुची। क्षेत्र में चलने वाली एचआरटीसी की बसों में लोकल स्टाफ को लेकर पहले भी कई शिकायतें लोग कर चुके हैं। उधर ,परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक व अड्डा प्रभारी के अनुसार सभी चालक परिचालकों को निर्धारित समय पर चलने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments