News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मिनी सचिवालय संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में क्षेत्र के विद्यालयों व कॉलेज के छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों, नाटकों तथा भाषणों ने दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा जगाया। प्रातः 10 बजकर 55 मिनट पर स्थानीय एसडीएम राहुल कुमार द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के बाद पुलिस गार्ड व छात्रों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके उपरांत करीब दो घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा देशभक्ति गीतों का दौर चला।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत नाटिका भारत मां की संतान तथा स्थानीय छात्र अभिषेक द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों पर श्रोता देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हुए। कार्यक्रम के अंत में बीवीएन स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटी म्हारा सिरमौर सोबिदा प्यारा, ए लागी बे, डालिए हेमुए व घोणिओं केलटी आदि पर दर्शक दर्शक जमकर थिरके। ध्रुव व रेणुका द्वारा प्रस्तुत भाषण तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत स्मूह गान की भी दर्शकों ने सराहना की।
इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा व तहसीलदार आत्माराम नेगी सहित उपमंडल स्तर के लगभग सभी अधिकारी, व्यापार मंडल पदाधिकारी व क्षेत्र के भाजपा मंडल पदाधिकारियों सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपमंडल के सताहन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान बलवीर सिंह ने की। इस अवसर पर छात्रों व युवाओं के लिए लंबी कूद तथा रस्साकस्सी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
Recent Comments