News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में नॉन मेडिकल सट्रीम का एक भी प्राध्यापक न होने तथा अन्य विषयों के आधा दर्जन प्रवक्ता न होने पर विद्यार्थी परिषद ने नाराजगी जताई। गत माह फिजिक्स के एसिस्टेंट प्रोफेसर का भी धर्मशाला के लिए तबादला हो चुका है। प्रधानाचार्य की गैरमौजूदगी में उक्त प्राध्यापक को रिलीव कर चुके कार्यालय अधीक्षक के अनुसार क्लास वन पद होने के चलते बिना रिलीवर भेजने संबंधी दुर्गम इलाकों के लिए निर्धारित शर्त उन पर लागू नहीं होती। खाली पदों को लेकर गत सप्ताह एसडीएम संगड़ाह को ज्ञापन सौंप चुके विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी प्रदीप शर्मा तथा सुनील ठाकुर आदि ने जल्द खाली पद न भरे जाने की सूरत में प्रर्दशन की चेतावनी दी।
गत वर्ष के बाद इस बार भी केमिस्ट्री की प्रैक्टिकल परीक्षा न होने तथा गणित की असाइनमेंट न भेजे जाने से भी छात्रों में रोष है। वर्ष 2018 से अब तक सूबे की कल्याणकारी सरकार, कालिज प्रशासन तथा शिक्षा निदेशक द्वारा इस दूरदराज के महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए दो-चार सप्ताह के लिए भी पीटीए अथवा प्रतिनियुक्ति के आधार पर केमिस्ट्री व गणित के प्राध्यापकों की व्यवस्था नहीं की जा सकी। महाविद्यालय में रसायन व भौतिक विज्ञान, गणित, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व इंग्लिश आदि विषयों के एसिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पद खाली है तथा उक्त सब्जेक्ट पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य राम भरोसे हैं। नियमानुसार यहां विज्ञान संकाय के छात्रों के प्रेक्टिकल के लिए अन्य महाविद्यालयों से एसिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिनियुक्त करवाए जाने की वजाय प्रशासन द्वारा स्टाफ की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर उतरे छात्रों को गत वर्ष 15 दिन में स्टाफ का झांसा दिया गया तथा इसके बाद अन्य महाविद्यालयों में पलायन की राय दी गई।
इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी छात्रों द्वारा दो बार शिकायत की जा चुकी है। खाली पदों को लेकर महाविद्यालय के छात्र विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, कॉलेज में गत 15 जुलाई 2019 को पीटीए के माध्यम से प्रवक्ताओं के लिए साक्षात्कार रखे गए थे, मगर कोई भी योग्य थी उपलब्ध नहीं हो सका।
Recent Comments