News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
विश्व पर्यटन दिवस पर जमा दो विद्यालय बोगधार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटी डालिए हेमुए, बांठिणो चाली देखो, बाघों सयाणा भादरूआ, नाटी सिरमौर वालिए व एशी सोहणी भादरी आदि पर दर्शक जमकर झूमे।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पर्यटन विषय के प्रवक्ता ने विश्व पर्यटन दिवस के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन सिर्फ हमारे जीवन में खुशियों के पल को वापस लाने में ही मदद नहीं करता है बल्कि यह किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्थानीय प्रधानाचार्य सुनील कमल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
Recent Comments