News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
संगड़ाह के छात्रों द्वारा शुक्रवार को मुख्य बाजार से पांच बैग प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया गया। इस पलास्टिक को छात्रों द्वारा बस अड्डा मार्ग की नालियों की सफाई भी की गई तथा नाली में मौजूद पॉलिथीन अथवा प्लास्टिक का कचरा अलग से इकट्ठा किया गया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार तथा जजुराना इको क्लब प्रभारी ललिता चौहान आदि शिक्षकों के नेतृत्व में छात्रों द्वारा स्कूल परिसर से बस अड्डा बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से भी छात्रों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया। छात्रों तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्थानीय व्यापारियों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील की गई।
शिक्षकों ने बताया कि, छात्रों द्वारा इकट्ठा किए गए प्लास्टिक के पांच बैग एसडीम कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे। बता दे कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान गुरुवार को उक्त पाठशाला में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए स्थानीय दर्जी एसके टेलर द्वारा कपड़े की कतरनों से बने 55 बैग वितरित किए गए।
Recent Comments