News portals-सबकी खबर (मंडी )
राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा ने तीसरा स्थान झटका है। छात्राओं ने राष्ट्रीय स्पर्धा में पहाड़ी लोकनृत्य सहित अन्य स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि 20-21 दिसंबर तक भोपाल में राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में विद्यालय की 15 छात्राओं पायल, अंजलि, लविना, गीता, पुष्पा, ङिंपल, कोमल, अंजलि, नेहा, कपीश, दीक्षा, हिमानी, दीक्षा कुमारी व प्रांजल के साथ विद्यालय के प्रवक्ता सुखराम, वीना शर्मा, कामना शर्मा व खेम सिंह ठाकुर ने भाग लिया। इस स्पर्धा में देशभर के स्कूलों ने भाग लिया। वहीं शानदार प्रस्तुति के साथ बरयारा स्कूल छात्राओं ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा में उपलब्धि हासिल करने पर अभिभावक, स्कूल स्टाफ व बच्चों को बधाई दी है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीप शर्मा ने स्कूल स्टाफ को बधाई दी।
Recent Comments