News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की अब ई संवाद एप्लीकेशन पर हाजिरी दर्ज होगी। विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने पर अभिभावकों को इसका मेसेज भेजा जाएगा। ई संवाद एप के माध्यम से शिमला से अफसर भी हर स्कूल की मानीटरिंग कर सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को नई व्यवस्था लागू करने के लिए बुधवार को निर्देश जारी किए। बीते वर्ष प्रदेश में ई संवाद एप की स्कूलों में शुरूआत की गई थी। इस एप के तहत अभिभावक नियमित रूप से अपने बच्चों के प्रदर्शन, छुट्टियों, परीक्षा और एसएमसी बैठक की तारीख के बारे में जान सकते हैं।एप के माध्यम से हाजिरी दर्ज करने की व्यवस्था को शिक्षा निदेशालय ने अब शुरू कर दिया है। वीरवार से प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की हाजिरी को ई संवाद एप पर दर्ज किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ई संवाद एप पर दर्ज हाजिरी को ही आधिकारिक हाजिरी माना जाएगा। सभी स्कूलों में इसे अनिवार्य पर लागू किया गया है। रजिस्ट्रर पर हाजिरी दर्ज कर भेजनी होगी फोटो अगर किसी स्कूल में ई संवाद एप से विद्यार्थियों की हाजिरी लगाने में कोई समस्या आ रही है तो उस स्थिति में स्कूल प्रभारी को रजिस्ट्रर पर हाजिरी दर्ज करनी होगी। हाजिरी रजिस्ट्रर की फोटो खींचकर उसे 10:15 बजे से पहले जिला उपनिदेशक को भेजना होगा।
Recent Comments