New portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) कक्षा 12वीं के परिणाम के साथ-साथ सीबीएसई ने कक्षा दसवीं के परिणाम को भी घोषित किया जिसके पश्चात स्कूल प्रांगण में एक उत्सव का माहौल था। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने विद्यार्थियों की सफलता को सांझा करते हुए बताया कि शत-प्रतिशत परिणाम के साथ कक्षा दसवीं की वंशिका ने 96% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में विभूति गोयल ने 95.2%, अनुभव गर्ग ने 95%, सारांश तोमर ने 94.6%, केशव गुप्ता ने 94.2%, आशीष गुप्ता ने 93.6% यश धुरकरी ने 93.2%, सिमर प्रीत कौर ने 93%, अयान चौहान ने 92.2%, मनस्वी ढींगरा ने 91.2%, मन्नत मरवाहा ने 91.2%, विनायक सिंह तोमर ने 90.8%, इशिता नौटियाल ने 90% और आदित्य शर्मा ने 90% अंक लेकर विद्यालय की बुलंदियों में चार चांद लगा दिए।
स्कूल निदेशक डां नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग एवं सभी अध्यापक विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे
सीबीएसई के कक्षा दसवीं के परिणाम में ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के विद्यार्थियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Recent Comments