News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) राजकीय महाविद्यालय संगडाह में छात्रों के लिए नशा निवारण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने की। इस सत्र में महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी, रोवर एवं रेंजर, ईको क्लब व रेड रिब्बन क्लब विद्यर्थियों को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान संबंधी जानकारी दी और उनसे युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया। प्राचार्य द्वारा ने छात्रों को नशे से दूर रहने व इसके उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग सभी सहायक प्रोफेसर भी शामिल हुए।
महाविद्यालय में छात्रों ने ली नशा निवारण शपथ

Recent Comments