News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के बदरपुर तरूवाला रोड पर स्थित आईसीआरडी कम्प्यूटर सेंटर रोजगार और रोजगार की दक्षता प्राप्त करने में युवाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। आईसीआरडी सेंटर में युवाओं को ना सिर्फ शैक्षणिक प्रमाण पत्र बल्कि नौकरी और स्वरोजगार कैसे प्राप्त करना है इसकी भी विस्तृत ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में बातामंडी स्कूल के 84 छात्र छात्राओं ने आईसीआरडी ट्रेनिंग सेंटर में ओजेटी यानी ऑन द जॉब ट्रेनिंग पूरी की।बातामण्डी स्कूल के छात्र छात्राओं की यह ट्रेनिंग 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चली। इस दौरान आई सी आर डी सेंटर की आईटीईएस अध्यापिका विनीता शर्मा और मेहक धीमान ने छात्र छात्राओं को ओजेटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि जॉब प्राप्त करने के लिए प्रोफेशनल पाठ्यक्रम जरूरी है। साथ ही किस तरह की दक्षता युवाओं में होनी चाहिए, यह जानकारी होना भी जरूरी है। विनीता शर्मा ने छात्र छात्राओं को जॉब के लिए आवश्यक नई दक्षताओं और कौशल प्राप्त करने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण के बारे ओर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर ,HTML Java,etc जानकारी दी।
Recent Comments