News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में विज्ञान संकाय के सभी पद खाली होना तथा कॉमर्स व कला संकाय के भी 50 फीसदी के करीब टीचिंग स्टाफ के न होने के मुद्दे को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा 24 घंटे की भूख हड़ताल की गई। शुक्रवार बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह भूख हड़ताल शनिवार बाद दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान 12 छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर मौजूद रखेंगे। संगड़ाह कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष देवेंद्र, सचिव सतीश, प्रभारी राजेश्वर तथा दिवाकर, रोहित, संजय, साक्षी, मनीषा व रवीना आदि हड़ताली छात्रों ने कहा कि, यदि 5 दिन के भीतर खाली पद न भरे गए तो एनएसयूआई द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि, यहां खाली पड़े विभिन्न पदों के मुद्दे पर गत वर्ष विद्यार्थी परिषद द्वारा भी दो बार क्रमिक अनशन किया गया था, मगर अब तक पद नहीं भरे गए। साइंस व कॉमर्स के अलावा आर्ट्स के पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री फिजिकल एजुकेशन तथा म्यूजिक आदि विषयों के बाद भी यहां खाली पड़े हैं। खाली पदों के चलते जहां छात्रों को साधन संपन्न परिवार के छात्र नजदीकी शहरों में अपने बच्चों को विज्ञान संकाय पढ़ाने भेज रहे हैं, वहीं आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार के मेधावी छात्र आर्टस पड़ने पर मजबूर है।
Recent Comments