
News portals- सबकी खबर (नाहन)
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी नागरिक नाहन रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नाहन-56 की निर्वाचक नामावली, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार करके समस्त निर्वाचक गण निर्वाचन क्षेत्र नाहन के निरीक्षण हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन तथा पांवटा साहिब के कार्यालयो में तथा सम्बन्धित भाग के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी निर्वाचक के नाम से सम्बन्धित कोई दावा या आक्षेप हो तो वह दिनांक 11 सितम्बर 2022 तक उचित प्ररूप में संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन तथा पांवटा साहिब के कार्यालय में या संबंधित मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी के समक्ष स्वयं या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं।
न्द्र पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी के समक्ष स्वयं या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने की अहर्क तारीख 01 अक्तूबर 2022 है |
Recent Comments