पांच साल से लंबित थी 8 किलोमीटर लंबी सड़क
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण मण्डल संगड़ाह के तहत आने वाले घन्डुरी – तलांगना संपर्क मार्ग का गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी द्वारा बस चलाकर सफल ट्रायल किया गया। 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क को संबंधित कमेटी द्वारा बस योग्य करार दिया गया। 2.78 करोड़ की लागत से तैयार इस सड़क का स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार जल्द उद्घाटन करवाया जाएगा। इस मार्ग से सैंकड़ो लोग लाभन्वित होंगे। तलांगना गांव के लोग जल्द बस सुविधा से जुड़ जाएंगे। सड़क सुविधा न होने के चलते तलांगना बस्ती के ग्रामीणों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता था।
किसानों को अपनी नगदी फसलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के लिए मोटी रकम खर्च कर खच्चरों पर लादकर पहुंचाना पड़ता था। यहां तक कि कोई बीमार हो जाए तो मरीजों को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचना पड़ता था। नाबार्ड से बनी इस सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 मे आरंभ हुआ था और तब से आज तक विभाग व ठेकेदारों की लापरवाही से यह सड़क लंबित रही। स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त सड़क के लिए जहां सरकार का आभार प्रकट किया है।
इस मौके पर एसडीएम संगड़ाह राहुल जैन, डीएसपी शक्ति सिंह, आरएम नाहन रशीद अधिशाषी अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा व एएसआई चेतन चौहान आदि उपस्थित रहे।भाजपा नेता बलवीर सिंह ने बताया कि, इस सड़क का सफल ट्रायल हो गया है और शीघ्र ही इस सड़क का विधिवत उद्घाटन कर इसे जनता को सपूर्द किया जाएगा।
Recent Comments