News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश स्वैच्छिक रक्तदान के लिए देश के अग्रणी राज्यों में शीर्ष पर है। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कुसुम्पटी मण्डल द्वारा फागु के बखैलटी में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में अस्पतालों में रक्त की पूर्ति के लिए इस प्रकार के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भी लोगों को सहयोग व सेवाएं प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से लाॅकडाउन की अवधि में लोगों ने अनुशासन व नियमों का पालन किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान लोगों को सुरक्षा किट, राशन किट व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अथक कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में 100 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस दृष्टि से हम सब को विचार करना आवश्यक है।
जिला शिमला भाजपा व कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए सेवा ही परमो धर्म है को अपनाते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्य किया गया। इस दौरान जहां महिला कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मास्क व सैनेटाइजर प्रदान किए गए वहीं सभी ने जिला में विभिन्न सेवा व सहयोग के कार्य में अपना योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर कुसुम्पटी के प्रत्याशी रहे विजय ज्योति सैन, उप-महापौर नगर निगम शिमला शैलेन्द्र चैहान, बीडीसी सदस्य लता वर्मा, विशेष कार्यकारी अधिकारी मामराज पुंडीर, कुसुम्पटी युवा मोर्चा बूथ अध्यक्ष सुमित चैहान, जिला महामंत्री अंजना शर्मा, रचना शर्मा, भगत राम वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक कुलविन्द्र सिंह ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, गुड़िया सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कुसुम्पटी मण्डलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, पार्षद एवं पूर्व उप-महापौर राकेश शर्मा, पार्षद राजेन्द्र चैहान, उपमण्डलाधिकारी ठियोग के.के. शर्मा, पूर्व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सीता राम चंदेल, उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा देवराज कश्यप, बनी पंचायत के प्रधान राजेन्द्र झिन्ना, उपाध्यक्ष जिला भाजपा हरीश ठाकुर, कमल ठाकुर, जिला कार्य सूची सदस्य कुलदीप वालिया, नरेश चैहान, सुलेखा कश्यप तथा सूद सभा शिमला के पूर्व अध्यक्ष सुफल कुठियाला भी उपस्थित थे।
Recent Comments