प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद उत्तर प्रदेश भिजवाया शव
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिर कैंथा-चोकर में रह रहे 45 वर्षीय सन्यासी जय गिरी की अचानक मृत्यु हो गई। शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा संगड़ाह अस्पताल में मृतक का कोविड टेस्ट व पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके गुरु भाई आनंद गिरि को सौंपा गया। चोकर पंचायत के प्रधान शशि भूषण ने बताया कि, शुक्रवार रात करीब 8 बजे जब सन्यासी ध्यान लगाने के लिए चौकड़ी मारकर बैठे थे, तो अचानक उनकी गर्दन लटक गई।
लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उनकी सांसे थम चुकी थी। प्रधान द्वारा इसकी सूचना नायब तहसीलदार नौहराधार काकू राम को दी गई तथा उन्होंने एसडीएम संगड़ाह से उक्त मुद्दे पर बात की। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी तथा मामले की तहकीकात कर रहे पुलिसकर्मियों के अनुसार पोस्टमार्टम व कोविड टेस्ट के बाद सन्यासी का शव उनके गुरूभाई को सौंपा गया।
Recent Comments