News portals-सबकी खबर (कांगड़ा)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है| शुक्रवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बता दे की इसे पहले भी घुरकड़ी में एक चलती नैनो कार में इसी तरह आग लगी थी। जानकारी के अनुसार मारुति कार एचपी 44 2406 का चालक सुबह किसी काम से उक्त मार्ग से जा रहा था कि कांगड़ा के मुख्य डाकघर के समीप अचानक कार में स्पार्किंग होने से भयंकर आग लग गई।कार तो पूरी तरह जल गई है, लेकिन चालक ने मुस्तैदी दिखाकर कार से तुरंत निकलकर कर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया। पिछले चार दिनों में कांगड़ा में चलती कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले घुरकड़ी में एक चलती नैनो कार में इसी तरह आग लगी थी।
Recent Comments