News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना के चलते हिमाचल में सात माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो हिमाचल में इस दौरान 466 लोगों ने आत्महत्या के मामले सामने आये है।जून माह के दौरान 28 प्रतिशत, जुलाई के दौरान 25.25 और मई माह के दौरान 22.25 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। चौंकाने वाली बात यह कि शुरुआती तीन माह के दौरान जहां राज्य में 117 लोगों ने सुसाइड किया है। वहीं, कोरोना काल में इस ग्राफ में ज्यादा बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। सबसे जायदा अपै्रल से जुलाई माह के दौरान 302 लोगों ने सुसाइड किया है।जून माह में 112 लोगों ने आत्महत्या की है। जुलाई माह के दौरान 101 लोगों ने मौत सुसाइड किया है।
जबकि मई माह के दौरान 89 लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा में पेश आए हैं। इसमें विवाहिताओं और लेबर वर्ग की अधिकता ज्यादा बताई जा रही है। इसमें 13 से 58 साल के लोग शामिल हैं।उधर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में विवाहिता सहित निम्न वर्ग के लोग ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में पांच लोगों ने आत्महत्या की है, जो कि बेहद चिंतनीय है। इसमें दो कांगड़ा, चंबा, बद्दी और कुल्लू में एक-एक मामला सामने आया है।
पुलिस ने सुसाइड के बढ़ते ग्राफ पर अलर्ट जारी किया है। पुलिस विभाग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पत्र लिखकर इस तरह के मामलों पर खास नजर रखने की बात कही है।
Recent Comments