News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश सरकार मे ऊर्जा मंत्री बने सुखराम चौधरी पर पूरे जिला सिरमौर के लोगों की निगाहें हैं। साथ ही उनसे आस भी है कि वह जिले का एक समान विकास करवायेंगे। ऐसी ही उम्मीदें शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिलाई और कफोटा के लोगों को भी है। यहां की जनता को इंतजार है कि ऊर्जा मंत्री उनके क्षेत्र मे भी दौरा करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे और विकास कार्यो की घोषणा करेंगे।
बता दे कि जब से सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री बने हैं वह पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से बाहर जिले मे समय ही नही दे पा रहे हैं। हालांकि गत दिवस वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन पंहुचे और वहां पर विद्युत सुदृढ़ीकरण के कार्यो की समीक्षा की तथा विद्युत सब स्टेशन के विस्तारीकरण का शुभारम्भ किया। लेकिन ज्यादातर वह अपनी विधानसभा मे ही व्यस्त है और उन्हे जिले की अन्य विधान सभाओं में जाने का समय नही मिल पा रहा है।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रदेश मे अभी भाजपा की सरकार है जबकि यहां पर विधायक कांग्रेस का है। ऐसे मे इस विधानसभा क्षेत्र के विकास पर सरकार को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि सरकार और उनके नुमाईंदो पर विकास मे सौतेलेपन के आरोप न लगें। शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है। जहां पर अक्सर बिजली की दिक्कतें सामने आती रहती है। विशेषकर सर्दियों मे तो क्षेत्र के कईं गांव हफ्तों तक बिना बिजली के रहते हैं। ऐसे मे उर्जा मंत्री को इस क्षेत्र मे विद्युत सुदृढ़ीकरण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आजकल कोरोना काल के चलते ज्यादातर लोग ट्रांसपोर्ट के अभाव मे क्षेत्र से बाहर भी नही निकल पा रहे हैं। ऐसे मे यदि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिलाई और कफोटा का एक दौरा कर लेते हैं तो ज्यादातर लोगों की समस्याओं का घर बैठे निदान हो सकता है।
Recent Comments