News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को खूब हंगामा रहा है। जिसमे विपक्ष पार्षदो ने भी चुनाव की प्रकिया को बीच मे ही छोड़ दी । वही भाजपा के शहरी क्षेत्र के कदवार नेता ने भी भर्ष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला है और नगर परिषद के चुनाव का बहिष्कार क्या है | नगर परिषद पांवटा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्षद संजय सिंघल ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चली हुई थी | जिसमें विपक्ष पार्टी के पार्षदों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया ।
उन्होंने कहा कि मैं अंदर बैठा था जैसे ही विपक्ष बाहर आ जाते हैं ,वैसे ही बत्तमीजीयां शुरू हो जाती है । उन्होंने बताया कि एक पार्षद जो अपने आप को बड़ा भारी क्रिमिनल बताता है वो अंदर चुनाव में बदतमीजी कर रहा था । नगर परिषद की चुनाव प्रक्रिया चल रही थी|जिसमे यह व्यक्ति अनाप-शनाप बोले जा रहा था । सिंघल ने इस बैठक ओर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही । उन्होंने बताया कि राजनीति में कोई शत्रु और ना ही कोई मित्र होता है | उन्होंने बताया की कभी सुखराम जी को मेरे फोन की घंटी बड़ी अछि लगती थी आज हमारा फोन जाता है तो उनकी भौहे तन जाती है । ये जो नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रहे चुके भ्रष्टाचार के मामले में सीधे ही पकड़ चुके हैं आज वह भी भौहे बढ़ा चढ़ाकर बोल रहे है कि हम तो बिल्कुल निर्दोष हैं |
ऐसी प्रक्रिया में जो लोग बैठे हैं उन लोग का बहिष्कार करता हूं और मैं जनता से ही भी अपील करता हूं की इनका बहिष्कार जारी रखें | क्योंकि इन्होंने नगर परिषद को लूट के खा लिया है | नगर परिषद कि आज यह हालत हो गई है कि 2 करोड प्रति वर्ष सफाई पर खर्च हो रहा है फिर भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है | सफाई व्यवस्था पर जो पहले 30 से 35 लाख जो लगते थे| लेकिन आज जो स्थिति नगर परिषद की ऐसी है उसकी जिम्मेदार नगर परिषद में बैठे यह लोग हैं । सिंघल ने बताया की बैठक में बेठे यह लोग बत्तमीजीया कर सचाई की आवाज को दबाना चाहते है इसलिए वह बैठक का बहिष्कार कर बैठक से बाहर आए है ।
Recent Comments