News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब )
गिरिपार क्षेत्र को जोड़ने वाला NH- 707 मार्ग
कच्ची ढ़ांग के पास सड़क धंसने के मामले में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मौके का निरिक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। प्रशासन ने वैकल्पिक सड़क को चालू करने के लिये सतौन से भटरोग-डाकत्थर सड़क को खोलने के निर्देश दिये है। पोका खड्ड पर 60 लाख से वैली ब्रिज लगाया जायेगा।
बता दे कि शनिवार देर शाम को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ कच्ची ढा़ंग के पास पहुंचे इस दौरान मौके पर मंत्री से सतौन के ग्रामीण मिलें व मंत्री को समस्याओं से अवगत करवाया गया। सुखराम चौधरी ने कहा की अभी फिलहाल वैकल्पिक सड़क खोलने के लिये सतौन- भटरोग डाकपत्थर सड़क को खोला जायेगा। जिसमें रविवार से ही मशीनें लगाने के आदेश विभाग को दिये गये है। उन्होंने बताया की पोका खड्ड में वैली ब्रिज लगाया जायेगा और एक सप्ताह में सड़क को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा।
Recent Comments