News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक एवं पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके मेलाराम शर्मा ने करीब 90000 करोड़ ₹ के कर्ज में डूबी हिमाचल की कांग्रेस अथवा सुक्खू सरकार द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई मंत्रियों के मंत्रियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल चमकाने पर खर्च करने के फैसले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि 1 तरफ जहां पिछले दिनों 1500 संस्थान बंद करने, कर्मचारियों की तनख्वाह 5 दिन बाद देने, हजारों नौकरियां समाप्त करने व विधायक निधि लंबित रखने के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक बदहाली का रोना रो रहे हैं, वहीं दूसरी मंत्रियों व हाई कोर्ट द्वारा हटाए गए मुख्य संसदीय सचिवों पर दिल खोलकर जनता का खजाना लुटाया जा रहा है। मंत्री साहेबान के साथ नियुक्त किए जाने वाले 1 की बजाय 2-2 सोशल मीडिया कोर्डिनेटर को फिजूलखर्ची करार देते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसे ही कामों के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पहले ही सैंकड़ों कर्मचारी मोटी तनख्वाह पर काम कर रहे है। सरकारी खजाना भरने के नाम पर 23 महीने में पैट्रोल, डीजल, पानी, बिजली, स्टांप ड्यूटी व सिमेंट जैसी रोज की जरूरतों वाली चीजें टेक्स बढ़ाकर महंगा करने वाली प्रदेश सरकार द्वारा खुद को जनसेवक बताने वाले मंत्रियों को विदेशी कंपनियों के फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप अकाउंट आदि चलाने के लिए भी 2 नौकर देने व इनकी आऊटसोर्स की बिना नियमों वाली भर्ती पर मेला राम शर्मा ने तीखे तंज कसे।