News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुखु की नईं सरकार बनते ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहीं है| आपको बता दे की जहा सुखु सरकार ने बीती सरकार के 1 अप्रेल के बाद खोले गए कार्यालय को डीनोटिफाइड किया है| वहीं अब इसका असर शिलाई विधानसभा में देखने को मिला है| आपको बता दे की शिलाई के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले विभाग के रेस्ट हॉउस की विद्युत बोर्ड ने बिजली काट दी है| पिछले एक सप्ताह से रेस्ट हॉउस अँधेरे में है| इसका कारण बिजली के लाखों रूपये के बिल जमा न करवना है|इस कार्यवाई से क्षेत्र में कार्य से जाने वाले लोगो व पर्यटकों को स्टे के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड ने शिलाई क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के पांच विश्राम ग्रह की बिजली एक सप्ताह पहले काट दी है| इनमे रोनहाट,शिलाई,कफोटा,जाखना और सतौन के रेस्ट हॉउस शामिल है| विद्युत बोर्ड के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के उक्त रेस्ट हॉउस के बिजली के बिल पिछले चार वर्षो से जमा नहीं करवाये है जो करीब 35लाख के लगभग बनते है| विद्युत विभाग ने पहले लोक निर्माण विभाग को इस बाबत नोटिस भी जारी किया था|लेकिन लोनिवि की तरह से कोई रिस्पोंस नहीं आया| जिस कारण बिजली बोर्ड ने सख्ती करते हुए रेस्ट हॉउस के बिजली के कनेक्शन काट दिए है| उधर, इस बारे में शिलाई के डीनोटिफाइड हुए विद्युत बोर्ड मंडल के अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह ने बताया की लोक निर्माण विभाग के पांच विश्राम ग्रह के करीब 35 लाख रूपये बिजली का बिल पेंडिंग होने के चलते विभाग ने करीब एक सप्ताह पूर्व बिजली कनेक्शन काट दिए है| लोनिवि को इस बाबत नोटिस भी दिया गया था| लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद जिसके बाद यह कार्यवाई की गईं है|
Recent Comments