News portals-सबक खबर (संगड़ाह)
उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव राणफुआ में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सिरमौरी लोक गायिका सरिता बिसरांटा तथा स्थानीय लोक कलाकार हरिचंद, जय प्रकाश अशोक व चौहान आदि की नाटियों पर दर्शक दर्शक जमकर झूमते देखे गए। सुलेखा द्वारा अपने कार्यक्रम का आगाज शिरगुल वंदना से किया गया। इसके बाद उन्होंने चेईं घुमणे के ओडी कार, आंखटी मिलाई जा तथा धारो पांदे बंगलो आदि नाटी गीतों से युवा श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर किया।
संगड़ाह क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोक कलाकार जय प्रकाश चौहान, हरी भारती व अशोक चौहान द्वारा इस दौरान पारम्परिक सिरमौरी गाथा एशी सोहणी भादरी, मोहरु दी ताजी दासिए व एथिए रो रे गुरु मेरा आदि पर नाटी नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में भराड़ी पंचायत के उपप्रधान चंद्र मोहन बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। इस दौरान सुखदर्शन व शुभम आदि स्थानीय युवाओं द्वारा हास्य नाटिक कोरोना री कथा का मंचन भी किया गया।
गौरतलब है कि, ग्रेटर सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह व अन्य कुछ हिस्सों में दीपावली को अंवास, पोड़ोई, दूज, तीज व चौथ आदि नामों से सप्ताह भर मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न गांवों में अलग अलग दिन सांस्कृतिक संध्याओं व बुड़ेछू लोक नृत्य का आयोजन भी किया जाता है।
Recent Comments