न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
वन मंडल पांवटा के डी.एफ.ओ कुणाल अंग्रिश ने पांवटा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव वासियों से ग्रीष्म रितु के दौरान जंगल मे लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए स्टाफ का सहयोग करने की अपील की।
डी.एफ.ओ पांवटा ने बताया कि वन मंडल द्वारा फायर सीज़न के दौरान स्थानीय फायर वाचर नियुक्त किये गये है। ताकि लगी जंगलों आदि स्थानों पर आग पर काबू पा सके ।
इसके अतिरिक्त सूखे पत्ते हटाने के लिए लीफ ब्लोअर नामक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। ताकि सूखे पतो में आग न लग सके ।
वन मंडल द्वारा अग्नि-शमन वाहन भी प्रयुक्त किया गया है। जो आगजनी की सूचना के आधार पर प्रयोग मे लाया जा रहा है।
उन्होने ग्रामीणों से वन क्षेत्र के समीप घासनीयों या कूड़ा-करकट मे आग लगाते हुए सावधानी बरतने की अपील की व आग लगने की सूचना तुरंत रुप से वन विभाग को 01704-222397 पर देने का अनुरोध किया।
मंडलाधिकारी ने बताया की जहां आग बुझाने मे विभाग की सहायता न करने पर जहां टी.डी. रद्द किए जाने का प्रावधान है वहीं अग्निशमन मे सहायता करने पर ग्रामीणों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Recent Comments