News Portals- सबकी खबर (बिलासपुर)
जिला बिलसपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की ढील कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट लेकर ही वाहन सड़कों पर उतरे और दूसरी सवारी के पास भी हेल्मेट होना आवश्यक रहेगा। यह चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने कहा कि छह दिसंबर से पुलिस प्रशासन इसके बारे में कड़े नियमों के तहत पैनी निगरानी के साथ 24 घंटे सजग रहेगा। क्षेत्र में नाबालिग बच्चे अपने अभिभावकों के वाहन बड़ी आसानी से सड़कों पर वाहन चलाते हैं, उस पर पुलिस प्रशासन की पैनी और कड़ी नजर रहेगी और दोषी पाए जाने पर अभिभावकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी अभिभावकों को पुलिस प्रशासन आग्रह करता है कि अपने नाबालिक बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन प्रयोग न करने दे, अलबत्ता वे स्वयं कानूनी पचड़े में फंस जाएंगे।
समय-समय पर क्षेत्र के गांवों और शैक्षणिक संस्थानों में जागरूक अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि वाहन आम जनमानस ट्रैफिक नियमों को आसानी से समझ सके। क्षेत्र में अवैध शराब के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर पुलिस प्रशासन गश्त करता है और अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जा रहा है। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर क्षेत्र में नाके लगाकर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर जुर्माना और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी ढील देने के हक में नहीं है इसलिए क्षेत्र के लोगों से आग्रह है कि नियमों के अनुसार ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में अपना योगदान दें।
Recent Comments