News portals- सबकी खबर (नाहन )
36वें राज्य युवा उत्सव के समापन अवसर पर आज नाहन के एसएफडीए हॉल में पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेता दलों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हिमाचल की समृद्व संस्कृति को दर्शानें के लिए युवाओं को मंच प्रदान करते है और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्रदान करते है।
इस उत्सव के दौरान हारमोनियम वाद्य प्रतिस्पर्धा मंे प्रथम स्थान पर सोलन, दूसरे स्थान पर कुल्लु तथा तीसरे स्थान पर मण्डी रहा जबकि वाग्मिता में प्रथम स्थान पर कुल्लु, द्वितीय में हमीरपुर, तीसरे में सोलन रहा। इसी प्रकार तबला वाद्न में प्रथम में सिरमौर, दूसरे में हमीरपुर, तीसरे स्थान पर सोलन ने रहा। सितार वाद्न में प्रथम स्थान पर मण्डी, द्वितीय स्थान पर सोलन, तृतीय स्थान पर कांगडा रहा। बांसुरी वाद्न में प्रथम स्थान पर चम्बा, द्वितीय पर शिमला, तृतीय पर सिरमौर रहा जबकि शास्त्रीय संगीत गायन में प्रथम स्थान पर सोलन, द्वितीय स्थान पर शिमला, तृतीय स्थान पर मण्डी रहा। परमपरागत वाद्य फोक में प्रथम स्थान मंे कुल्लु, दूसरे स्थान पर सिरमौर, तीसरे पर शिमला रहा। लोक गीत गायन में प्रथम स्थान पर हमीरपुर, दूसरे पर सिरमौर, तीसरे स्थान पर कुल्लु रहा। इसी तरह एकल नाट्क प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिरमौर, द्वितीय में शिमला, तीसरे मंे हमीरपुर रहा। लोक नृत्य मंे प्रथम स्थान पर कुल्लु, दूसरे में बिलासपुर तीसरे स्थान पर हमीरपुर ने बाजी मारी ।
इस अवसर पर उप-निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुबोध रमौल, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा सहित विभिन्न जिलो के खेल अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments