News portals-सबकी खबर (शिमला)
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा आज सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान शहर में सफाई का ध्यान रखने वाले स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित 60 लाख रुपये की राशि को 1200 सफाई कर्मचारी को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति राशि प्रदान कर 40 स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि शेष राशि शेष रहे स्वच्छता कार्यकर्ताओं को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटिड द्वारा प्रदेश सरकार को बिजली की राॅयलिटी देकर प्रदेश सरकार की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम के सभी कर्मचारियों को जिन्होंने इस राशि को एकत्रित करने में अपना योगदान दिया है उनकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से शहर में सफाई का ध्यान रखने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों में योगदान के लिए आम जनमानस को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, नगर निगम आयुक्त पंकज राय, संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, निदेशक कार्मिक गीता कपूर तथा निदेशक विधि ए.के. सिंह भी उपस्थित थे।
Recent Comments