हर घर से समर्पण राशि एकत्र कर रही है राम भक्तों की टोली
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले मंदिर के लिए उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 3 लाख 50 हजार रुपए की समर्पण राशि एकत्र की जा चुकी है। स्कूल प्रवक्ता जोगिंद्र चौहान व भाजपा नेता प्रताप तोमर द्वारा जहां श्री राम जन्म भूमि मंदिर के लिए क्रमश: 51,000 की राशि जारी की गई, वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक राम कृष्ण शास्त्री, सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट रामस्वरूप कपिला, भाजपा नेता नारायण सिंह व पूर्व विधायक रूप सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका चंद्र कला द्वारा क्रमशः 11-11 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।
संगड़ाह में गठित राम भक्तों की टोली के सदस्य विवेक शर्मा, नैत्र प्रकाश, अंकुर, दिनेश, विजय व विद्यादत्त आदि ने बताया कि, अब तक वह क्षेत्र के 2 दर्जन के करीब गांव में घर-घर जाकर समर्पण राशि एकत्र कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र के गरीब व कमजोर तबके के लोगों में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर खासा उत्साह है तथा परिवार से न्यूनतम समर्पण राशि 10 रुपए ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि, इससे पहले क्षेत्र से साढ़े तीन लाख रूपए की राशि एकत्र हो चुकी है। राम भक्तों ने बताया कि, रविवार सांय तक वह क्षेत्र के सभी शेष परिवारों के घरों तक पहुंच जाएंगे।
Recent Comments